दंतेवाड़ा@ बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले के एक समाचार दफ्तर के घेराव को लेकर मीडिया ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी. लगातार पर्दे के पीछे रहकर मीडिया पर साजिशाना हमला करने वालो के खिलाफ मीडिया ने संगठित होकर दंतेवाड़ा, सुकमा,जगदलपुर से लेकर राजधानी के अलग अलग हिस्सों में घटना की जमकर निंदा कि थी। जिनकी वजह से सरकार से लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगातार उठ रहे थे। इन्ही सब मसलो को लेकर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पंच-सरपंच व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना व श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आज़ाद सक्सेना के साथ पत्रकारों के दल की एसपी ऑफिस में एक अहम बैठक करवाई गयी।

जहाँ बैठक में मौजूद पंच सरपंचो ने कहा कि मीडिया का हम सम्मान करते हैं। भविष्य में उनके किसी भी कार्य मे हमारा कोई हस्तक्षेप नही रहेगा। साथ ही प्रेस कार्यालय घेराव पर माफी भी मांगी। वही एसपी ने कहा कि मीडिया स्वतंत्र रूप से अपने समाचार कवरेज कर सकती है। उसे रोकना गलत है. साथ ही सुभाष सुराना ने भी अपनी गलती मानते हुये कहा कि भविष्य में इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति नही होगी। जिसका उन्होंने आश्वसन दिया।

दोनों पक्षो की बैठक में चर्चा के निकले सार के मिनट तैयार कर लिखित हस्ताक्षर भी हुये। श्रमजीवी संघ की तरफ से मौजूद जिला अध्यक्ष आज़ाद सक्सेना ने कहा कि मीडिया विकास की सहभागी है। हम पारदर्शिता से क्षेत्र में आमजन की आवाज़ बनकर काम करते हैं। लेकिन मीडिया की स्वतंत्रता पर जब भी हमला होगा हम संगठित और एकमंच में होकर जबाब देगे।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार विनोद सिंह जी, सन्तोष चौहान जी, यशवंत यादव जी, अभिषेक भदौरिया, पंकज भदौरिया,जितेंद्र चौधरी, अमलेंदु चक्रवती, संदीप दीक्षित, अशोक भाई श्रमजीवी संगठन की तरफ से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News