दन्तेवाड़ा@दन्तेवाड़ा जिले के स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ सहित 3 कर्मचारियों में डीएफएफ राशि से साढ़े 7 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का मामला मीडिया ने उजागर किया था।
इसी मामले में खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने सीएमओ हीरालाल ठाकुर, डीपीएम सर्वजीत मुखर्जी और एकाउंटेंट बाल सिंह साहू के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। भारतीय दंड संहिता की धारा ४२० और ३४ के तहत आपराधिक मामला दर्ज हुआ है।

विदित हो कि डीएमएफ राशि से स्वास्थ्य उपकरणों में क्रय भंडार नियम का उलंघन, अत्यधिक दर से खरीदी और तमाम तरह के नियमो को रौंदकर स्वास्थ्य उपकरण खरीदे गये थे। लगातार मीडिया स्वास्थ्य विभाग की गड़बड़ियों को उजागर कर रहा था। अब प्रशासन ने एक्शन मोड में आकर बड़ी कार्यवाही के संकेत दिये है।
The Aware News