
दंतेवाड़ा @ कलेक्टर नंदनवार आज गीदम ब्लाक के स्वामी विवेकानंद उद्यान का जायजा लेने पहुँचे। पूरे उद्यान का भ्रमण करने के दौरान उन्होंने उद्यान में साफ-सफाई एवं रख रखाव व सौन्दर्यीेकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देश दिए। जिससे सभी आयु वर्ग के लोग मनोरंजन, स्वास्थ्य, योगा, प्राणायाम व खेलकूद उद्यान में कर पाएंगे।
उन्होंने उद्यान से लगे तालाब का एरिया पर्याप्त होने के कारण सौदर्यीकरण कर इसमें नौका विहार उपलब्ध कराने की बात कही। जिससे आम नागरिक लुत्फ उठा पाएंगे। इसके साथ उद्यान के प्रवेश द्वार की जानकारी लेते हुए पार्किंग की व्यवस्था पहले करने के निर्देश दिए।ततपश्चात रासाडोबरा स्थित गौठान का भी औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गौठान पहुंचकर कर समूह की महिलाओं से रूबरू होते हुए व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी लेते हुए उन्हें अच्छा कार्य करने प्रेरित किया।
उन्होंने सबन्धित अधिकारियों को समूह की महिलाओं को अन्य आजीविका गतिविधियों से जोडने को कहा।साथ ही सामुदायिक बाड़ी विकसित करने, गोबर खरीदी से लेकर आजीविका मिशन के तहत बहुआयामी गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश भी दिए।इस दौरान सीएमओ राव एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
