बीजापुर @ दिल्ली निजामुद्दीन से छत्तीसगढ़ आए तबलीगी जमात के सदस्यों पर राज्य सरकार की कड़ी नज़र है. केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई सूची के आधार पर पहचान के बाद 32 सदस्यों को क्वारंटाइन और 69 सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है. सभी लोग स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की कड़ी निगरानी में हैं. बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के 4 मुस्लिम युवक भी 19 फ़रवरी को कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गए थे जिन्हें दिल्ली से 150 किमी दूर कंदला में क्वारंटाइन कर रखा गया है. आपको बता दें कि नई दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल सदस्यों में कोरोना वायरस पॉजीटिव केस पाये जाने और कुछ की मृत्यु हो जाने के बाद राज्य सरकार पूरी सतर्कता बरत रही हैं. मरकज में छत्तीसगढ़ के 101 लोग शामिल हुए थे. इन सभी की पहचान कर राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा दल से इनका परीक्षण कराया गया हैं. बीजापुर से दिल्ली कार्यक्रम में शामिल 4 युवकों मोहम्मद ताजू, शेख रज्जाक, नयुम खान, शेख अलीजान को परीक्षण के आधार पर पूरी सतर्कता बरतते हुए इन्हें कंदला में क्वारंटाइन और आइसोलेशन में रखा गया हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News