दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा रेलवे क्रासिंग के पास आवराभांटा से स्वतंत्रता दिवस के दिन 2 बाइक चोरी की एफआईआर दन्तेवाड़ा में दर्ज हुई थी। दरअसल दन्तेवाड़ा आवराभांटा निवासी राजगोपाल कर्मा और सुधराम मंडावी गुमड़ा निवासी की मोटरसाइकिल दन्तेवाड़ा मार्केट से गायब हो गयी थी। दन्तेवाड़ा थाने के अपराध क्रमांक 91/2019 धारा 379,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी।

घटना के दूसरे ही दिन दन्तेवाड़ा पुलिस ने टीआई सौरभ सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर आसपास इलाको में दबिश देकर चोर का पता लगा लिया। साथ ही चोरी की हुई दोनों बाइक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। दन्तेवाड़ा पुलिस ने जिसे चोरी की हुई बाइक के साथ पकड़ा वह आरोपी भी दन्तेवाड़ा के मंदिरपारा का निवासी निकला जिसका नाम वेदप्रकाश नाग बताया जा रहा है। पंजीबद्ध अपराध के तहत पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया।
The Aware News
%d bloggers like this: