दंतेवाड़ा@ खाने को दाना नही रात गुजारने को मिली सरकारी छत दबंग ने 2 वर्ष से हथिया रखा है. गरीब पिंटूराम दंतेश्वरी मंदिर के सामने भिक्षाटन कर शाम तक अपने भोजन का जुगाड़ और रात जिला अस्पताल के अहाते में बने गैराज के शेड के नीचे गुजरता है। क्योंकि उसके आशियाने में एक दबंग ने 2 वर्षो से कब्जा जमा रखा है. अब आपको पूरा मामला समझाते हैं और दंतेवाड़ा में गरीब बाप-बेटे पर हो रहे अत्याचार की दुख भरी दास्तान पढ़ाते हैं। दरअसल दंतेवाड़ा के वार्ड क्रमांक 15 राजेन्द्र नगर वार्ड में राधाबाई पति पेंटूराम नाम के हितग्राही को नगरपालिका दंतेवाड़ा द्वारा पीएम आवास मिला था जिस पर पेंटूराम अपने परिवार के साथ जीवनयापन कर रहा था. लेकिन इसी दौरान पेंटूराम की पत्नी राधाबाई कैंसर बीमारी के चलते चल बसी जब पेंटूराम अपनी पत्नी के ईलाज व मौत उपरांत रायपुर से दंतेवाड़ा पहुँचा तो उसके मकान में भी कब्जा हो गया। मजबूरी के चलते अब उसे मंदिर के सामने भीख मांगकर गुजारा और जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के गैराज में रात गुजारनी पड़ती है. सबसे दुःखद पहलू यह है कि अबतक नगरपालिका यह प्रशासन के नजरो से भी इस तरह के दबंग ओझिल है। इधर जब हमने मामले की पड़ताल शुरू की तो पेंटूराम ने बताया कि सन्नी नाम के युवक ने उसके मकान पर कब्जा जमाकर रखा है।

सन्नी से उन्होने अपना घर खाली करने को कहा तो सन्नी ने उन्हें डरा धमकाकर भगा दिया। इसके बाद से पेंटूराम और उसका बेटा दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। बेटा एक ठेले में काम करता है जबकि हितग्राही रोजाना मंदिर में भिक्षाटन करता है। भिक्षाटन व ठेले में काम करने के बाद पिता व पुत्र रात गुजारने के लिये जिला अस्पताल का सहारा लेते हैं। अस्पताल परिसर में पार्किंग के लिये बने शेड तले ही उनकी हर रात गुजर रही है। करीब दो साल से पिता पुत्र इसी तरह से रात गुजार रहे हैं।
स्टांप में कराया हस्ताक्षर – भिक्षाटन करने वाले हितग्राही ने बताया कि कुछ दस्तावेजों पर सन्नी नामक युवक ने उसके बेटे से हस्ताक्षर भी कराया है। एक स्टांप में कुछ दस्तावेज तैयार किये गये थे, जिस पर हितग्राही के बेटे से जबरन हस्ताक्षर कराया गया। इसके बाद वे दुबारा कभी अपने मकान की ओर नहीं गये।

मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है। पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों में हितग्राही या उसके परिवार के अलावा अन्य कोई व्यक्ति नहीं रह सकता। उस मकान को किराये पर भी नही दिया जा सकता। किनके द्वारा कब्जा किया गया है, मामले की संपूर्ण जानकारी ली जायेगी और बेजा कब्जाधारियों को वहां से हटाकर हितग्राही को उसका अधिकार दिलाया जायेगा।
लाल सिंह मरकाम, सीएमओ नगर पालिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News