दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले में दंतेवाड़ा यंग स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में इस बार JSR ट्रॉफी 2021 स्व. सरत वट्टी की स्मृति में हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के शुभारंभ में दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी और दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव दोनों अधिकारियों के साथ स्व.सरत वट्टी की माता श्रीमती धर्मी वट्टी जी व उनका पूरा परिवार विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित था.

टूर्नामेंट के आरंभ के लिए सबसे पहले माँ दंतेश्वरी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर स्व.सरत वट्टी को याद करते हुये शुरुवात की इस मौके पर स्व.सरत वट्टी की माता और परिजन भाव विभोर हो गये। इसके पश्चात स्वागत सत्कार की कड़ी में दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी का स्वागत DYSCक्लब के अध्यक्ष अभिषेक भदौरिया ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये सभी आतिथ्य जनों में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव,साजन गौतम,धीरेंद्र प्रताप गौतम,मनोज सुराना, पायल गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत यादव,अविनाश गोस्वामी,पंकज सिंह भदौरिया, व स्व.सरित वट्टी के परिजनों काआयोजको ने बारी-बारी से पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

खेल मैदान में दोनों टीमों के बीच पहले आयोजन के लिये दंतेवाड़ा कलेक्टर व एसपी ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया साथ ही दंतेवाड़ा कलेक्टर ने टॉस कराकर पहला मैच स्टार्ट किया, यहाँ सभी खिलाड़ियों ने और अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रगान की धुन पर भारत माता की जयकारे लगाये। देखिये किस तरह कलेक्टर ने चौका जड़ा

साप्ताहिक इस क्रिकेट आयोजन में 32 टीमे हिस्सा ले रही है। प्रथम प्राईस 51 हजार रुपये गौतम ट्रेड्स के प्रोपराइटर श्री कौशलेंद्र गौतम द्वारा प्रदत्त तो वही द्वतीय प्राईस नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से 25 हजार रुपये दिया जा रहा है। वही विजेता टीम की ट्रॉफी व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज सुराना के द्वारा प्रदत्त, वही प्रत्येक मैच का मैन ऑफ द मैच का प्राईस प्रमोद गुप्ता के द्वारा दिया जा रहा है।

दंतेवाड़ा कलेक्टर ने इस आयोजन की जमकर तारीफ़ कि सबसे बड़ी बात यह रही कि दंतेवाड़ा कलेक्टर ने खेल के शुरुवात में एक शानदार चौका जड़ा। खेल मैदान में खिलाड़ी दंतेवाड़ा जिले में चल रहे नवाचार DANNEX के बैच लगाकर खेल रहे थे, साथ ही ग्राउंड में जगह जगह DANNEX के फ्लैक्स भी लगे हुये थे। दंतेवाड़ा कलेक्टर ने DYSC क्लब के अध्यक्ष अभिषेक भदौरिया से चर्चा में कहा कि अगामी समय आपके क्लब के तत्वाधान में नाईट टूर्नामेंट करवायेगे। ऐसे आयोजनों से दंतेवाड़ा की खेल प्रतिभा भी सामने आती है। दंतेवाड़ा कलेक्टर ने स्व.सरत वट्टी के परिजनों को भी कहा कि आपको पूरी मदद प्रशासन देगा आप जब चाहे किसी भी समस्या के लिए मुझसे मुलाकात कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News