दंतेवाड़ा@ ट्राई फाउंडेशन द्वारा दंतेवाड़ा जिला प्रशासन को वैश्विक महामारी कोविड19 से लड़ने के लिए मेडिकल ईक्यूमेंट भेंट किया। फाउंडेशन के सदस्य दन्तेवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर सामग्री दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को दी। दिये मेडिकल उपकरणों में कोरोना महामारी से लड़ने के लिये पीपीई किट, थर्मो स्कैनर, हैवी ड्यूटी ग्लब्स, सर्जिकल ग्लब्स व फ्रंट लाइन पर काम कर रहे वर्कर के लिये किट्स मौजूद थे।

मेडिकल सामान भेंट करते

प्राप्त समानो को दंतेवाड़ा कलेक्टर ने नीड एनलाइसिस कर वितरण करने के निर्देश दिये है। साथ ही पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग में फ्रंट लाइन पर काम करने वालो को भी वितरण किया जाएगा। इस मौके पर सीएचएमओ डॉक्टर शांडिल्य, जिला पंचायत सीईओ आलोक सचिदानंद, एडीएफएस बसन्त कुमार, प्रकाश राव और डब्लूएचओ कंसलेंट अमन मिश्रा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News