दंतेवाड़ा जिले में कटेकल्यान ब्लाक में आज त्रैमासिक सामान्य सभा की बैठक तय थी। मगर जनपद सीईओ और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों का खेल प्रेम इस बैठक में इतना भारी पड़ गया कि घण्टो जनपद अध्यक्ष राधा पोड़ियाम और जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र शोरी जनपद मुख्यालय में घण्टो इंतज़ार करते रहे उसके बावजूद भी अधिकारी खेल मैदान में क्रिकेट का लुफ्त लेने में लगे रहे।

सामान्य सभा की बैठक में इस तरह से जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की घण्टो मौजूदगी के बाद भी जनपद सीईओ गौतम गहीर नही पहुँचे। जिससे जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। अब आपको बता दे कि सामान्य सभा की बैठक में विकासखण्ड स्तरीय समूचे शिक्षा,स्वास्थ्य, निर्माण की खर्चा और उनकी प्रगति का क्रियान्वयन होता है। जब अब अधिकारी बैट बाल खेलने और खिलाने में लगे है तो बैठक की समीक्षा का तो प्रश्न ही नही उठता।

सामान्य सभा की बैठक का पत्र

अब आपको बता दे कि जिस रस्साकशी, कब्बडी के आयोजन में जनपद सीईओ मशगूल है, दरअसल वह आयोजन कटेकल्यान के क्षेत्रीय युवाओ के द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए सभी ग्राम पंचायतों से धन एकत्र किया जा रहा है। इसके बावजूद भी आयोजन में जनपद उपाध्यक्ष और अध्यक्ष तक को दरकिनार कर दिया गया । जबकि जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र शोरी ने कहा कि विकास खण्ड हमारा है और हमारे क्षेत्र की ग्रामीण टीमे जिस आयोजन में हिस्सा ले रही है। उसके आयोजन में अध्यक्ष को इनवाइट नही किया गया जबकि उन्हें आमन्त्रित किया जा सकता था खैर इन चीजों से फर्क नही पड़ता अधिकारियों को अपने बर्ताव में सुधार करने की आवश्यकता है। खेल में राजनीति नही होनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News