
दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने डीआरजी जवानों के साथ पुलिस लाइन कारली में मज़दूरो के सम्मान में बोरे-बासी भोजन किया. आज याने कि 01 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसलिये मजदूरों के सम्मान में छतीसगढ़ी भोजन बोरे बासी का सेवन कर मजदूरों को सम्मान दिया जा रहा है.

इसी कड़ी में दंतेवाड़ा एसपी ने रक्षित केंद्र पुलिस लाइन कारली में डीआरजी जवानों के साथ बैठकर बोरे बासी,आम की चटनी और प्याज (गोंदली) का सेवन किया. साथ ही दंतेवाड़ा एसपी और जवानों ने एक स्वर में कहा कि बासी डोडा असल मिंन्दे अर्थात रात्रि का बचा हुआ भात अगर पानी मे डुबाकर उसे बासी बनाकर सेवन करते हैं तो वह स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम आहार होता है।
