दंतेवाड़ा- केंद्र सरकार देश भर में दिव्यांग लोगो प्रमाणीकरण कर यूनिक आईडी कार्ड पंजीयन करवा रहा है। जिसके लिए १३ जुलाई शनिवार से विशेष शिवरों का आयोजन भी किया जा रहा है।

इसी के तहत दन्तेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लाक में १२ जुलाई को सामुदायिक भवन में विभाग ने पंजीकरण हेतु शिविर लगाया। आयोजित कार्यक्रम में पंचायत समाज कल्याण विभाग दन्तेवाड़ा और जनपद पंचायत कटेकल्याण के सहयोग और बीआरपी नारायण साहू के सहयोग से कार्यक्रम में पहुँचे दिव्यांगजनो के प्रमाणीकरण और यूनिक आईडी कार्ड बनाकर प्रमाण पत्र बांटे गए।

शिविर में दिव्यांगों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरणों को समाज शिक्षा संगठन प्रभारी बीआर ध्रुव व पंचायत समाज विभाग के लिपिकों द्वारा प्रदान किया गया। इसी तरह से दन्तेवाड़ा जिले के अन्य विकासखण्डों में भी लगातार शिविर आयोजित कर प्रमाणीकरण का काम किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगजनो को शिविर तक लाने छोड़ने का जिम्मा भी विभाग का है। साथ ही 21 तरह के दिव्यांगता प्रतिशत देखकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
The Aware News