दंतेवाड़ा@ पालिका चुनाव को लेकर दंतेवाड़ा में रणभेरी बज गयी है. नामंकन वापसी की तिथी के बाद से ही प्रत्याशियों प्रचार प्रसार भी दंतेवाड़ा की गलियों में दिखने लगा है. इस बार कांग्रेस की सीट से सुमित्रा शोरी मैदान में है. जिनका सीधा मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी पायल गुप्ता से है. बता दे कि पॉयल गुप्ता 5 साल बतौर दंतेवाड़ा पालिका अध्यक्ष के पद पर रहकर दुबारा टिकट लेकर मैदान में है. तो वही सुमित्रा शोरी महेंद्र कर्मा परिवार से राजनैतिक तालुक रखती है। वे बतौर शिक्षिका दंतेवाड़ा में अपनी सेवाएं दे रही थी. पर उन्होंने वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रख दिया है। इसलिए इस बार दंतेवाड़ा में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है

चुनावी ग्राउंड रिपोर्ट देखिये

सुमित्रा शोरी अपने समर्थको और भूतपूर्व विधायिका देवती महेन्द्र कर्मा के साथ आज पालिका क्षेत्र के कई वार्डो में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाती नजर आई. श्रीमती शोरी ने कहा कि दंतेवाड़ा में 5 साल भाजपा ने पालिका में काम किया आजतक इस शहर में सड़क,बिजली,पानी बस स्टैड में महिला प्रसाधन दुकानों के आबंटन में भाजपाईयों की गुंडागर्दी जैसे दर्जनों मामले है। जिससे जनता में रोष है। हर वार्ड में लोग खुलकर अपनी समस्याओं को बता रहे हैं। हम विकास की बात को लेकर लोगो से जन समर्थन मांग रहे हैं। और हमे भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। यही समर्थन हमारी जीत का रास्ता तय करेगा।

वही इस प्रचार प्रसार पर कांग्रेस नेत्री इन्द्रा शर्मा ने कहा कि भाजपा एक भी काम ऐसा बता दे जिससे दंतेवाड़ा शहर वासियों को सीधा लाभ मिला है। पूरे 05 वर्ष तक सिर्फ अपने लोगो को लाभ देने का काम ही भाजपा ने किया है।इसलिए जनता इस बार भाजपा के इस प्रोपोगंडा में नही फसेंगी। और जनता का आशीर्वाद हमे ही मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News