अर्जुनी – पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिला में लागू धारा 144 का पालन एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने जारी निर्देश के पालन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एसडीओपी के बी दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपुत के कुशल नेतृत्व में पेट्रोलिंग की जा रही है तथा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। 8 मई की रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम तिल्दाबाँधा निवासी अमरनाथ साहू अपने सफेद रंग के छोटा हाथी वाहन में हिरमी शराब भट्टी के आगे कुथरौद रोड के पास अवैध रूप से डीजल ख़रीदी बिक्री के लिये खड़ा है और भारी मात्रा में डीज़ल रखा है सूचना पर तत्काल गवाहों को साथ लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुचकर घेरा बन्दी कर संदिग्ध हालत में खड़ी छोटा हाथी वाहन TATA MEGA CG 22 H 3394 को पकड़ा गया वाहन में बैठे चालक अमरनाथ साहू के कब्जे से गवाहों के समक्ष तलासी कर वाहन के सामने परिचालक सीट के पास 4 प्लास्टिक जरीकेन में 20 लीटर एवं वाहन के पीछे डाला में 2 डिब्बा में 40 लीटर कुल 60 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया आरोपी से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन अनुसार उसके निशानदेही पर तिल्दाबाँधा स्थित उनके घर परछी से 15 नग प्लास्टिक के छोटे बड़े डिब्बों में 440 लीटर डीज़ल ,जुमला डीज़ल 500 लीटर ,कीमती 33500/- रुपये बरामद किया गया डीजल रखने ,ख़रीदी-बिक्री करने, परिवहन करने के सम्बंध में वैध दस्तावेज बिल रसीद /लाइसेंस/परमिट पेश करने नोटिस देने पर कोई दस्तावेज नही होना लिखित में देने से बरामद डीजल एवं डीजल ख़रीदी बिक्री हेतु उपयोग में लाये वाहन TATA MEGA क्रमांक CG 22 H 3394 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी अमरनाथ साहू को हिरासत में लेकर देहाती नालसी पर धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम कायम कर थाना में असल अपराध क्रमांक 80/2020 धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपी अमरनाथ साहू पिता हिरावन लाल साहू उम्र 32 वर्ष को 9 मई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय सिमगा पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपूत , सउनि टी आर साहू आरक्षक कमलेश मरावी, मोहन राय, सुरेश वर्मा , प्रदीप केंवट, संजय ध्रुव का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News