दंतेवाड़ा@ गीदम पठानपारा रहवासी सद्दाम हुसैन कपड़ा का व्यापार बाइक से बेचने दंतेवाड़ा के भांसी थानाक्षेत्र के एक गांव की तरफ बेचने घूम रहा था। जहाँ गांव के आदिवासी ग्रामीण पेड़ो के नीचे महुआ बीन रहे थे. जिसमें से एक नाबालिक बच्ची को सुने महुआ पेड़ के नीचे बीनते देख आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुए, बच्ची के साथ जबरन जोर जबर्दस्ती करने लगा।

आरोपी सद्दाम हुसैन की गंदी नियत से घबराई बच्ची ने डर कर जोर से चिल्लाया तो आसपास के ग्रामीण भी जमा हो गये। आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। मगर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पहले तो जमकर लात-घुसो से ठुकाई की फिर पीड़ित नाबालिक बच्ची के पिता के तरफ से भांसी थाने में पास्को एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज हो गयी। भांसी थानाप्रभारी श्री सिन्हा ने जानकारी दी कि धारा 354 व 8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी यह भी मिली है कि घटना के तुरंत बाद ही ऐसे घटिया और आपराधिक मानसिकता वाले को भी बचाने के लिए गीदम के एक कांग्रेसी नेता का प्रयास घण्टो जारी रहा है। जबकि उक्त कांग्रेसी नेता लगातार स्वयं आपराधिक प्रकरणों की वजह से सुर्खियों में अक्सर विवादों के घेरे में रहते है। गांव गली में घूम-घूमकर रोजी रोटी के नाम पर फेरीवालों के शक्ल में सद्दाम हुसैन जैसे भेड़िये भी होते हैं। इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News