दंतेवाड़ा- बचेली नगर में बन रहे गौरवपथ में रोड़ा बन रही 38 दुकानों को प्रशासन ने बचेली हिलटॉप होटल के सामने दुकाने आबंटित करते हुये दुकाने दी थी, मगर जिन दुकानों को पालिका ने तुड़वाया था वही पर 03 दुकाने आज भी खड़ी है, जिन्हें पालिका नही हटवाया, दरअसल यही बात दुकानदारो को खटक रही है, क्योकि जिस जगह से दुकाने38 हटी है, वह बचेली का मार्केट हब था। दुकानदारो ने पालिका का सहयोग देते हुये अपनी दुकानें बचेली नगर के विकास के हटवाई थी। मगर प्रशासन की कार्यवाही में समरूपता नही दिखने की वजह से व्यापारी नाराज हैं। जिन तीन दुकानों को नही तोड़ा गया वे सभी बचेली पालिका से लेकर राजनीतिक दलों से जुड़े हैं। इसलिए प्रशासन की कार्यवाही को भी अवैध कब्जाधारी दुकानदार ठेंगा दिखा रहे हैं।

व्यापारियों ने बचेली एसडीएम के साथ दंतेवाड़ा कलेक्टर को भी अवैध कब्जा को लेकर हेल्पिंग ह्यूमेन और नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के लेटरहेड से शिकायत दर्ज करवा दी है।संस्था के जिलाध्यक्ष कपिल दुग्गड़ और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सेन ने व्यापारियों के हित में प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध सशक्त कार्यवाही की जाये। जिस जगह से 38 दुकाने अवैध कब्जे के नाम से हटाई गई वही पर 03 दुकानों को आखिर गलत ढंग से बनवाना पालिका पर दबाव दर्शाता है। कि किस तरह दबंगो के आगे पालिका प्रशासन बौना साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News