
दंतेवाड़ा@ कटेकल्यान ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल पाण्डेय को उच्च न्यालय में लगी रिट याचिका की वजह से बीईओ पद से हटाकर पोटाकेबिन धनीकरका आगामी आदेश तक संलग्न कर दिया गया है. व उनकी जगह कृष्ण कुमार साहू को वर्तमान कटेकल्यान बीईओ अवर सचिव जनक कुमार के आदेश से नियुक्त कर दिया गया है।

दरअसल कृष्ण कुमार साहू टी संवर्ग ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कनिष्ठ व्यक्ति को नियमविरुद्ध तरीके बीईओ पद पर बैठा दिया गया है। जो उचित नही है। ऐसे आरोप लगाये थे. इसी रिट याचिका पर 90 दिनों तक विचार करने के बाद हाईस्कूल बड़े लखापाल के शिक्षक कृष्ण कुमार साहू को वरिष्ठता के आधार पर कटेकल्यान बीईओ पद के लिए आगामी आदेश तक दायित्व सौपने की बात न्यालीन आदेश में लिखी गई हैं।
