दंतेवाड़ा@ लोन वर्राटू अभियान(घर वापसी अभियान) के तहत दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक लाख के ईनामी जनमिलिशिया कमांडर सहित 03 नक्सलियों के आत्मसमर्पण करवाने में अहम कामयाबी हाथ लगी। दंतेवाड़ा SP और सीआरपीएफ अधिकारी विनय कुमार के सामने सरेंडर किया।

जारी,प्रेसनोट

दरअसल दंतेवाड़ा पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर आत्मसमपर्ण का खुलासा करते हुए बताया कि आयता कोहरामी मिलिशिया कमांडर पर एक लाख का ईनाम था। जो कि जबेली पंचायत में मिलिशिया कमांडर था, वही सोमडू और महेंद्र मिलिशिया सदस्य हैं। तीनो ने नक्सल विचारधारा से क्षुब्ध होकर मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया है। समर्पित नक्सलियों में महेंद्र और सोमडू जगरगुंडा, चिंतलनार और बासागुड़ा के इलाके में सक्रिय होकर सड़क काटना, आगजनी, आईडी ब्लास्ट, हत्या, पुलिस की रैकी करने जैसे अपराधों में शामिल थे। पुलिस के इस अभियान में अब तक दंतेवाड़ा पुलिस के प्रेसनोट के मुताबिक 99 ईनामी मावोवादी सहित कुल 375 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़कर आम जनजीवन व्यतीत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News