
दंतेवाड़ा@ ग्राम पंचायत नकुलनार में स्कूल के पास से पानी सप्लाई का बोर खराब होते ही मोहल्लेवासियों के सामने पीने के पानी से लेकर दैनिक उपयोग के लिए भी पानी खत्म हो गया था.
इधर पानी समस्या को ग्राम पंचायत नकुलनार सरपंच उपसरपंच ने तत्काल सज्ञान में लेते ही बिगड़े बोर को बनवाने के लिए मौके पर मिस्त्री को लेकर स्वयं उपसरपंच दिलीप चौहान और बाज़ारपारा के युवा तत्काल आपस में मिलजुलकर बोर बनाने के कार्य मे सहयोग करने लगे। बिगड़े बोर को 1 घण्टे के अंदर बनवाकर पानी की समस्या का समाधान कर लिया गया। इस काम मे विशेषकर किशन पटेल, बड़ेलाल, मनीष,मोनू तिवारी सहयोग करने के लिए मौजुद रहे।
