दंतेवाड़ा@ शुक्रवार को नकुलनार कस्बे में बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज व किरन्दुल एसडीओपी देवांश राठौर ने ग्राम में लगने वाली सभी दुकानों का जायजा लिया। इस दौरान जिन दुकानों में शोसल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, हाथो को सेनेटाइज करने की व्यवस्था में कमी दिखी सभी को अर्थदण्ड लगाते हुये चलान भी काटा गया।
साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाया कि वे अपनी दुकानदारी करें। पर कोरोना के बचाव में जारी की गई गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन भी करे।
बड़ी दुकानों पर 500 व छोटी दुकानों में 250 रुपये की पेनाल्टी ग्राम पंचायत नकुलनार की शुल्क वसूली रसीद पर काटा गया। इसी कार्यवाही के दौरान गुटखा खाकर सार्वजनिक जगह पर थूकने से लेकर बिना मास्क पहने दिखे लोगो से उठक बैठक भी करवाई गई। नकुलनार चौक में उठक-बैठक करवाने के बाद एसडीओपी ने ग्रामीण युवक को समझाइश देते हुए खुद मास्क भी पहनाया। पूरी कार्यवाही के दौरान कुआकोंडा तहसीलदार, कुआकोंडा टीआई और ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News