दंतेवाड़ा@ गरीबी उन्मूलन हेतु आजीविका संवर्धन हेतु पशुधन विकास विभाग द्वारा बकरी एवं कुक्कुट चिन्हाकित जरूरतमंद ग्रामीणों को बांटा जा रहा है। जिनके पालन हेतु विभाग प्रशिक्षण भी दे रहा है. इसी योजना के तहत कटेकल्याण ब्लाक के गाटम गांव में 8 हितग्राहियों को (10+1)फार्मूले के तहत 80 बकरी व 08 बकरा वितरण किया गया. जिससे उन्हें आजीविका का साधन मिल सके।

प्रशिक्षण की तस्वीर

विभाग द्वारा वर्षभर हरा चारा गोठानो के पास किस तरह से उत्पादन किया जा सके इसके लिए 2 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रशिक्षण के पहले दिन दंतेवाड़ा और गीदम के गोठान प्रबंध समिति के सदस्यों को साईलेज मेकिंग, हेय मेकिंग,पैरा यूरिया उपचार, नैपियर रूट्स,ज्वार, बाजरा,सोरघम, अजोला,हैड्रोफोनिक चारा व हरा चारा के महत्व को विभाग द्वारा समझाया गया.

कार्यक्रम में कृषि स्थाई समिति की अध्यक्ष सुलोचना कर्मा,जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम,ग्राम की सरपंच राजकुमारी कर्मा मौजूद थी। जिन्होंने गोठान प्रबन्ध समिति के सदस्यों को हरा चारा उत्पादन के लिए जागरूक भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News