दन्तेवाड़ा- दन्तेवाड़ा जिले के डीआरजी के जवानों ने सुकमा और दन्तेवाड़ा जिले की सीमा पर कुन्ना-डब्बा इलाके में कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली हुर्रा मड़काम नक्सलियों के प्लाटून नम्बर 26 के डिप्टी कमांडर को मुठभेड़ में मार गिराया था। मुठभेड़ स्थल से जवानों ने एक 9MM का पिस्टल और 7 राउंड भी बरामद किये थे।

दरअसल बरामद हथियार 2015 में सीआरपीएफ 111 बटालियन के असिटेंट कमांडेंट बीके मलिक पर नक्सलियों ने पालनार सप्ताहिक बाजार पर बाजार डियूटी के दौरान हमला कर लूटी थी। हमले में 3 से 4 नक्सलियों ने कमांडेंट बीके मलिक पर अचानक धारदार हथियार से अचानक हमला कर पिस्टल 10 राउंड से भरी लूट ले गये। कुआकोंडा थाने में अपराध क्रमांक 21/2015 में पिस्टल पर पड़े नम्बर की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस तरह से लगभग साढ़े तीन साल बाद लूटी पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की। इसी तरह से कुआकोंडा थाने में पदस्थ विवेक शुक्ला सहित 5 जवानों की हत्या कर हथियार लूटने में थानेदार की पिस्टल पुलिस ने बरामद की थी।
The Aware News
%d bloggers like this: