दंतेवाड़ा- बारसूर थानाक्षेत्र के उपेट गांव से बीते 21 जून को 45 दिन के नवजात शिशु युग कश्यप के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी. अब इसी घटना में पुलिस ने लापता बच्चे के हत्या करने वाले उसके पिता के नाम का खुलासा किया है। दरअसल कलयुगी पिता इस बात से क्षुब्ध था कि शादी के बाद जल्दी वह बच्चे का पिता बन गया.

दरअसल कलयुगी पिता ने अपने मासूम बच्चे की हत्या करने के लिये यूट्यूब देखकर प्लान तैयार किया पहले उसने खुद बच्चे को अगवा किया फिर गांव के बाहर एक पुलिया के नीचे अपने बच्चे को छिपा दिया. इसके बाद दूसरे दिन पहुँचकर बच्चे को पास के ही तालाब में फेंककर हत्या कर दी. इतना ही नही पुलिस को और ग्रामीणों को शक न हो बच्चे का गमछा और कमर पर बंधा काला धागा अपने ही घर के पास खेत मे फेंक दिया और एक मुर्गी को मारकर खून उसी धागे के आसपास डाल दिया। ताकि लोग ये समझे कि बच्चे को किसी जंगली जानवर उठाकर ले गया और मार दिया।

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जप्त कर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी के पिता के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News