दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में सहायक शिक्षक फेडरेशन की ब्लॉक स्तर में आवश्यक बैठक आयोजित हुई.जिस बैठक में संकुल के शिक्षक/शिक्षिकाए शामिल हुए बैठक में 5 सितम्बर यानि शिक्षक दिवस पर होने वाली पदयात्रा पर चर्चा की गई जिसमें सभी सहायक शिक्षको ने अपना समर्थन दिया. और कहा कि हम अपने अधिकार के लड़ाई लिए एक जुट है और हर प्रकार से सहयोग के लिए तैयार और वेतन विसंगति को दूर करने के लिए हर सार्थक प्रयास करेंगे सभी की सहमति के बाद पदयात्रा पर निर्णय लिया गया ।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज राठौर,उपाध्यक्ष ताम्रध्वज कोमरा,सचिव सुधीर चौहान, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र साहू,संभाग प्रतिनिधि विजेंद्र गुप्ता,राजेश धनकर,सुरेश कश्यप, महेश ठाकुर, राजकुमार देवांगन,रामराजेंद्र धुर्वा,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक लता साहू , रश्मि चौहान,चंद्रकिरण मंडावी,सरस्वती भुवार्य,तरुण पटेल,प्रेमलता साहू, मीना कोमरे,मोनिका नेताम,प्रतिज्ञा सिंह,गायत्री नायक,और कई शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News