
दंतेवाड़ा@ बेरोजगारी भी इंसान को बुरी तरह तोड़ देती है, और बेरोजगारी के चक्कर मे मानसिक तनाव आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने में लोगो को मजबूर कर देते हैं। ऐसे ही दुःखद खबर दंतेवाड़ा के बचेली से फुटबॉल खेल के बेहतरीन प्लेयर राजू कश्यप के साथ आई। जिन्होंने गौरवपथ में लगी स्ट्रीट लाइट के बिजली वायर को छूकर आत्महत्या का प्रयास किया। हादसे के वक्त राजू का मित्र भी घटना स्थल पर मौजूद था. पूरी घटना बचेली के वार्ड नं 4 की कल देररात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के बाद बेहोशी की हालत में राजू को वार्ड पार्षद की मदद से अपोलो अस्पताल बचेली पहुँचाया गया है. जहाँ उसकी हालत इस वक्त नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर उसे बड़े अस्पताल रेफर करने की बात कह रहे हैं.

इधर राजू कश्यप के मित्र बताते हैं कि वह लंबे समय से नौकरी की तलाश में जुटा है, इसी वजह से अवसाद में आकर पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। अभी हाल में ही एनएमडीसी और बस्तर बटालियन की भर्ती में राजू के हाथ फिर से विफलता लगी। जिसके वजह से तनाव में आकर उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया।
इधर राजू कश्यप की स्थिति गंभीर बनी हुई जिसके लिए लोग उसे आर्थिक मदद भी कर रहे हैं। ताकि राजू का जीवन बचाया जा सके।
