
दन्तेवाड़ा- CRPF 230 बटालियन के तैनात दन्तेवाड़ा जिले में तैनात कैम्प रेंगानार, छिंदगुफा, भूसारास, कुन्देली,चिंगावारम,दुधीरास में स्वतंत्रता दिवस पर जमकर जश्न मना।
◆ जवानों ने ध्वजारोहण कर ग्रामीणों को राहगीरों को मिठाईया बांटी, ग्रामीण क्षेत्रो में बने कैम्प के आसपास के ग्रामीणों को बुलाया गया था। जवानों ने बसों में यात्रियों को सफर करते बाइक चालको को भी मिठाईया बांटी।
देखिये वीडियो:-
◆ देशभक्ति गीतों का समा दिनभर बंधा रहा। जवानों ने जमकर देशभक्ति रंग में ग्रामीणों के साथ थिरकते नजर आये। सबसे सुंदर तस्वीर तब दिखाई दी जब तिरंगे को ग्रामीण बारिश के बीच फहरा रहा था। और जवानों के साथ डॉग भी तिरंगे को सलामी देता दिखाई दे रहा है।




