देखिये वीडियो-

दन्तेवाड़ा@लोकसभा निर्वाचन के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जिले में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दिशा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 28 मार्च से 8 अप्रैल तक निरन्तर अलग-अलग आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 28 मार्च को महिला शक्ति केन्द्र दंतेवाड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिकाओं सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित किया।इस दौरान महिलाओं ने व्होट पंडुम को रेखांकित आकर्षक रंगोली बनाया और दीपक जलाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये सन्देश दिया। वहीं उपस्थित सभी लोगों ने हरेक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली और अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये अभिप्रेरित किये जाने का संकल्प लिया। इसी तरह दंतेवाड़ा ब्लॉक के गंजेनार एवं दुगेली सहित गीदम ब्लॉक के छिंदनार, बड़ेसुरोखी,फरसपाल, बोडली, बड़ेपनेड़ा, नागुल, घोटपाल, हारला, समलूर, कटुलनार, झोड़ियाबाड़म,पुण्डरी, माड़पाल, हौरनार, गुमड़ा तथा कुआकोंडा ब्लॉक के गोंगपाल, किरन्दुल एवं कुआकोंडा में व्होट पंडुम का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरान स्थानीय पंचायत सचिव, शिक्षक, रोजगार सहायकों के अलावा अन्य मैदानी अमले सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मितानिनों तथा महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने का सन्देश दिया। वहीं महिलाओं ने सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाया और दीपक जलाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली और अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किये जाने का संकल्प लिया। गीदम तहसील के छोटेटुमनार में ईव्हीएम और व्हीव्हिपेट का प्रदर्शन कर मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा उक्त दोनों मशीनों के उपयोग के बारे में मतदाताओं को अवगत कराया गया। जिसके तहत बैलेट यूनिट में मतपत्र, अभ्यर्थी का नाम एवं प्रतीक चिन्ह के अनुसार व्होट देना, व्होट देने पर कंट्रोल यूनिट में बीप की आवाज आना तथा व्हीव्हिपेट में व्होट दिये गये अभ्यर्थी के प्रतीक चिन्ह की पर्ची दिखायी देने सहित पर्ची मशीन में सुरक्षित रहने इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मतदाताओं को दी गयी। वहीं मतदाताओं को 11 अप्रैल को मतदान केंद्र जाकर व्होट अवश्य करने का आग्रह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News