सुनिये क्या कहा विधायक ने

दन्तेवाड़ा@लोकसभा चुनाव में चुनावी प्रचार चरम पर राजनैतिक दलों के और जुबानी हमले भी तलवार की धार की तरह एक दूसरे दलों पर चल रहे है।

ऐसा ही एक भाजपा के चुनाव प्रचार का एक वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर दन्तेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी एक अधिकारी को जूते मारने की बात कह रहे है। सहायक आयुक्त को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए आश्रमो से 50 50 हजार रुपये चुनावी चंदा बटोरने का आरोप लगा रहे है। हालांकि चुनाव प्रचार के वायरल वीडियो में विधायक के साथ पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी भी मंच में नजर आ रहे है।
लेकिन विधायक ने इस सहायक आयुक्त तो जरूर कहा मगर किस सहायक आयुक्त पर यह आरोप लगा रहे है स्पष्ट तौर पर नाम नही लिया। या फिर ये भी कही राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप की बौछारों पर युही उछाली बात तो नही। खैर जो भी हो आप

फिलहाल इस लिंक को टच कर वीडियो पर सुनिये विधायक ने क्या कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News