दन्तेवाड़ा-नये स्कूली सत्र में 24 जुलाई से पाठशालाओं के पटद्वार छात्रों के लिए खुल गये, शैक्षिणक कार्यो की गुणवत्ता और स्कूल रखरखाव के निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के दौरे भी शुरू हो गये है.

इस लिंक को टच कर देखिये वीडियो

जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक गीदम ब्लाक के कन्या आवासीय विद्यालय कारली पोटाकेबिन में अचानक निरीक्षण पर पहुँचे हुए थे. जहाँ सीईओ ने लाइब्ररी, आईबीटी रूम, भोजन व्यवस्था और सभी रखरखाव का जायजा लिया।

सीईओ ने छात्राओ के बौद्धिक ज्ञान को परख गणित,अंग्रेजी के विषयों को स्वयं सरलीकरण तरीके से पढ़ाया. साथ ही शिक्षकों को बच्चो के रुचि अनुरूप पढ़ाई करवाने की बात कही. साथ विद्यालय स्टाफ से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण में सीईओ के साथ जिला से सहायक परियोजना राजेन्द्र पांडेय भी मौजूद रहे।
The Aware News
%d bloggers like this: