
बस्तर : बस्तरिया राज मोर्चा के बैनर तले आज अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने 11 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया की बीजापुर जिला में जिले के सम्पूर्ण आदिवासियों का जीवन शैली सलवा जुडूम के समय से अंधेरा (नर्क) में समा गया है। एक और माओवादी और दूसरी तरफ पुलिस दो तरफा लड़ाई में दूरअंचल जंगल के गांवों में निवासरत आदिवासी छुप-छुप कर जीवन यापन कर रहें है। इन ग्रामीणें के पास देश व जिले का नागरिकता होने का कोई प्रामाण नहीं है। क्योंकि सलवा जुडूम लड़ाई में घरों को आग लगाकर जलाया गया है। पिछले कुछ वर्ष से मार-काट की दहशत से राहत मिलने से ग्रामीण आदिवासी मानवीय अवश्यकताओं का आंकलन करते हुए मूलभूत सुविधाओ को लेकर विकास की दरवाजा को खटखटा रहें है।
ये हैं मांगे.
