दन्तेवाड़ा@ जिले के ग्रामीण इलाके से एक भैंस ने ऐसे नवजात जोड़ो को जन्म दिया है.जो कौतूहल का विषय ग्रामीणों के लिए बना हुआ है। दरअसल भैस ने जिस नवजात को जन्म दिया है उसके नवजन्मे जोड़े के 1 शरीर और 2 सर है. जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर से यह मामला प्रकाश में आया है।
भैंस के नवजात पूर्णरूप से स्वस्थ्य है। जब से भैंस ने इस नवजात को जन्म दिया है देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है. इस तरह के मामले बहुत ही कम उजागर होते है। ग्रामीण बुजुर्गो का मानना है कि ऐसे नवजात अधिक समय तक जीवित नही रह पाते है। जैसे जैसे उम्र बढ़ेगी वैसे वैसे तकलीफे बढ़ेगी।