बीजापुर @ गुरुवार की रात बीजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी विवाद में युवक ने दूसरे युवक के ऊपर चाकू से तीन बार वार किया जिसमें युवक घायल हो गया। घटना की अधिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चंद्रशेखर बारीक ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात घटित हुई जिसमें राऊतपारा निवासी आरोपी नागेश गुरला(20) ने रोहित भटनागर निवासी राऊतपारा(22) को चाकू से तीन बार वार किया ।
आरोपी और युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसके बाद युवक ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जब युवक की पड़ताल की तो पता चला कि युवक शराब के नशे में कई बार मोहल्ले में वालो से भी लड़ाई करता था और इस घटना के वक्त भी युवक शराब के नशे में था । युवक को धारा 294,307 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
घटना के बाद घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है।
The Aware News
%d bloggers like this: