दन्तेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के कोंडासांवली और कमलपोस्ट कैंप के बीच बाइक से गांजा तस्करी करते तीन युवक को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. दरअसल सीमावर्ती राज्य उड़ीसा मलकानगिरी से गांजा तस्करी करते हुए जगरगुंडा दंतेवाड़ा मार्ग से किरन्दुल लाया जा रहा था जानकारी के लिए आपको बता दें दंतेवाड़ा से जगरगुंडा मार्ग बेहद ही माओग्रस्त इलाका है पहली बार तस्करों ने इस रास्ते का गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल किया है.

इस मार्ग में तैनात सीआरपीएफ 231ए व सी कंपनी और जिला पुलिस बल अरनपुर के जवानों ने पेट्रोलिंग डियूटी लगा रखी थी. तभी गणेश कवासी,अशोक मालिक और राजू नमो बाइक से ५ किलो गांजा किरन्दुल ले जाते पकड़ाये। गिरफ्तार युवकों से 4 मोबाइल और बाइक जपत कर एनडीपीसी एक्ट के तहत पुलिस ने कार्यवाही की। गिरफ्तार आरोपियों ने किरन्दुल इलाके में गांजा तस्करों से जुड़े अवैध धंधे में शामिल लोगों के लिए अहम सुराग पुलिस को दिये है.जल्द पुलिस उन पर नकेल कसने की तैयारी में है।
The Aware News