दंतेवाड़ा@ बीते  11 दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे लघुवनोपज संघ के प्रबंधकों ने वनमंत्री, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ से चर्चा के बाद 06-02-2024 से शुरू अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल को स्थगित करने का फैशला किया है। हड़ताल के दौरान प्रदेश के 31 जिला यूनियन के 902 लघुवनोपज संघ के प्रबंधक विगत 11 दिनों से हड़ताल पर बैठे थे। जिसके चलते लघुवनोपज संग्रहण, मिलेट्स संग्रहण, बीमा योजनाएं एवं शाखकर्तन कार्य प्रभावित हो रहा था। जिसे देखते हुवे वनमंत्री एवं एमडी ने प्रबंधकों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जायेगा।

लघु वनोपज संघ की हड़ताल से हुई वापसी

जिसके लिए 19-02-2024 को राज्य संघ में बैठक का आयोजन भी किया गया है। जिसमे प्रबंधक संघ के अध्यक्ष एवं दो प्रतिनिधियों को उनकी विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए बुलाया गया है।

सभी का आभार- लहरे
छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ के 11 दिनों तक चले अनिश्चित कालीन हड़ताल में विशेष सहयोग के लिए प्रबंधक संघ के प्रांताध्यक्ष रामाधर लहरे ने प्रदेश के समस्त मीडिया घरानों, वनकर्मचारी संघ, लिपिक संघ, पटवारी संघ, अनियमित कर्मचारी संघ, आईबी, अलाएबी, पुलिस विभाग, प्रदेश के सम्सत प्रबंधकों एवं अन्य सभी विभागों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने हड़ताल के दौरान प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रबंधकों का समर्थन एवं सहयोग किया है।

मुख्यमंत्री ने किया था मुलाकात
हड़ताल के दौरान छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ के प्रतिनिधि मंडल से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर में मुलाकात की थी। एवं प्रबंधकों के मांगो को जायज बताते हुवे जल्द पूर्ण कराने का आश्वासन दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News