दंतेवाडा – जिस घडी का इंतजार देश ही नहीं बल्कि दुनिया को था वो शुभ घडी आ चुकी है। सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद देशवासियों को रामलला के प्राणप्रतिष्ठा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस शुभ घडी को यादगार बनाने में देश में दीवाली मनायी जा रही है। ऐसे में देश के हर कोने में उत्साह का माहौल है।
रविवार को दंतेवाडा में जगह जगह सफाई अभियान चलाया गया। रामलला के स्वागत में घर आंगन, गांव, गली, शहर की साफ सफाई एवं विशेष साज सज्जा की जा रही है। रविवार की सुबह भी गली मोहल्लों कालोनियों में लोगों ने सफाई अभियान चलाया। शहर के सुरभि कालोनीवासियों ने भी सुबह श्रमदान किया। इस श्रमदान में बडों के साथ बच्चों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया। हाथों में झाडू लिये बच्चे सडक पर झाडू लगाते नजर आये। इसके साथ ही स्केटिंग करने वाले बच्चोें ने भी स्केट पहन कर सफाई अभियान में बडों का साथ दिया। कालोनी में सडक किनारे झाडियों की सफाई की। बच्चों ने घर घर जाकर सोमवार को आंगन में रंगोली बनाने और शाम के वक्त दीप जलाने के साथ ही घर की छत पर भगवा ध्वज लगाने का आव्हान किया। श्रमदान के दौरान वार्ड पार्षद भी मौजूद रहीं।

हनुमान मंदिर में भी की सफाई – इधर कालोनीवासियों ने कालोनी में सफाई से पहले कालोनी के सामने स्थित श्री हनुमान मंदिर में भी साफ सफाई की। इसके साथ ही मंदिर के समक्ष भी झाडियों की सफाई कर परिसर को स्वच्छ बनाया। मंदिर परिसर की धुलाई की गयी। इस श्रमदान में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News