
पवन दुर्गम, बीजापुर : बीजापुर जिले के 28 स्वीकृत और वर्तमान में संचालित 34 पोर्टाकेबिनो में अध्ययनरत 14 हज़ार बच्चों के भोजन पर संकट गहरा गया है। क्योंकी अब दुकानदारों ने अधीक्षकों को उधार में राशन देने से मना करना शुरू कर दिया है। बच्चों के लिए मिलने वाली शिष्यवृत्ति की राशि जुलाई 2024 से 18 अक्टूबर तक नहीं मिलने से अधीक्षकों को अपने स्वयं के खर्च पर भोजन व्यवस्था करवानी पड़ रही है. एक पोर्टाकेबिन में औसतन 400-500 बच्चे अध्ययनरत हैं जिन पर मासिक 6-7 लाख का खर्च आता है। बीते साढ़े तीन महीने में बीजापुर जिले के 34 पोर्टाकेबिन अधीक्षकों पर लगभग 5 करोड़ से ज़्यादा की उधारी हो गई है। यही वजह है की अब दुकानदार अधीक्षकों से कन्नी काट रहे हैं।
