बीजापुर:- मुख्यालय से 45 किमी दूर कुटरू में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क में बदहाल सड़क पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की है। जबकि जिला मुख्यालय में घटिया सड़क का मामला उजगार हुए 2 महीने बीत चुके हैं उस पर किसी तरह की कोई जांच, नोटिस या कार्यवाही नही की गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन सत्ताधारी दल के नेताओ के दबाव में काम कर रहा है। जिस PWD के ईई वी के चौहान को कुटरू भेजा गया था उन्ही ई ई को नगर पालिका के पीछे जांच करने के लिए अब तक नही क्यो नही भेजा गया। उक्त आरोप भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने लगाए हैं।
बतादें नगरपालिका चुनाव के दौरान शांतिनगर वार्ड में डामरीकरण सड़क कार्य कराया गया। सड़क निर्माण कार्य महज 15 दिनों में उखड़ने लगी है। मीडिया में खबर आने के बाद भाजपा ने प्रतिनिधिमंडल बनाकर जांच की जिसमे सड़क गुणवत्ताहीन पाई गई। कलेक्टर और विधायक ठेकेदार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। ठेकेदार पर किसी तरह की कार्यवाही न करना और 45 किमी दूर की सड़क पर त्वरित कार्यवाही करना प्रशासन के दोहरे चरित्र को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News