दन्तेवाड़ा@कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक मोहन मरकाम छग पीसीसी चीफ दन्तेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की कमान प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में संभालने पहुँचे है। प्रचार में पहुँचे प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम का आज जन्मदिवस है।
इस अवसर पर श्री मरकाम ने आज सुबह देवी दंतेश्वरी के चरणों मे माथा टेक दन्तेवाड़ा विधानसभा में जीत का और प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद मंगा।
दंतेवाड़ा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश उल्लाहस के साथ फरसपाल में पीसीसी चीफ का प्रत्याशी देवती कर्मा के साथ मिलकर केक काटकर जन्मदिवस मनाया. साथ ही एक दूसरे को केक भी खिलाया. पार्टी कार्यकर्ताओं के भी जन्मदिवस की बधाईया पीसीसी चीफ मरकाम को दी. पीसीसी चीफ आश्रमो के बच्चों के बीच पहुँचे उन्होंने बच्चों को मिठाईया बांटी अपने जन्मदिन की खुशियां बच्चो के साथ मनाई।
The Aware News
%d bloggers like this: