
“द अवेयर ने दिखाई ख़बर”
बीजापुर @ :- एनएच 63 पाण्डेमुर्गा- कोडोली चौक पर बदहाल यात्री प्रतीक्षालय की खबर द अवेयर ने 22 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आज बीजापुर विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने बदहाल यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण कर प्रतीक्षालय जल्द से जल्द जनता के लिए शुरू करने की बात कही है।

