दन्तेवाड़ा-खेत में काम कर रहै फूलपाड़ कोलीयानपारा के एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा में भर्ती कराया गया

पोज्जा नामक युवक खेत में काम कर रहा था। इस बीच खेत में एक जहरीले सांप ने डंस लिया। सांप के डंसने से उसकी हालत बिगड़ गई।

खेतों में आसपास काम कर रहे ग्रामीणों की मदद से पोज्जा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही ग्रामीणों ने जहरीले सर्प को भी पकड़ लिया। जिसे ग्रामीण करैत सर्प बता है। साथ ही करैत सर्प बहुत अधिक विषैला भी बता रहे है। पोज्जा की अब तक हालत गंभीर बनी हुई है। इधर घटना के तुरंत बाद जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुड़ामी जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा ख़बर सुनकर पहुँच गये। जहाँ डॉक्टरों से मिलकर गम्भीर युवक के इलाज़ में हर सम्भव मदद करने का प्रयास कर रहे है।
The Aware News
%d bloggers like this: