दन्तेवाड़ा- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन कारली हाई स्कूल में ग्राउंड में पोटाकेबिन के पास आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए चारो ब्लाकों के बच्चो का स्पोर्ट्स इवेंट्स रखा गया था। कार्यक्रम के आगाज़ में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने शुभारंभ किया.इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा अहिल्या ठाकुर व डीपीसी एसएल सोरी भी मौजूद थे।
आयोजन में जिले भर के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया बच्चो को मटका फोड़,बैसाखी दौड़,कुर्सी दौड़,साफ्ट बाल थ्रो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाये गये. बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी भी निभाई।बच्चो को उत्साहवर्धन के लिए पुरुष्कार भी दिया गया. समापन के अवसर पर एसडीएम लिंगराज सिदार भी पहुँचे हुये थे. आयोजन में समस्त ब्लाकों के बीआरपी, संकुल समन्वयक, व शिक्षक शिक्षिकाओं ने विशेष योगदान दिया।