दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा सुकमा बॉडर पर गोडेरास गांव में बीते 2 दिन पहले ही डीआरजी दन्तेवाड़ा ,एसटीएफ और नक्सलियो के बीच गोंडेरास के जंगलो में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 1 वर्दीधारी महिला नक्सली मारने में पुलिस ने सफलता हासिल कि थी। साथ ही इंसास रायफल,12बोर की गन के साथ कैम्प छोड़कर भागे नक्सलियो का सामान जब्त किया था।

घटना स्थल वाले गांव से सीधी रिपोटिंग

इधर घटना के बाद से ग्रामीणों ने और कुछ हक़ीक़क्त बताई,मुठभेड़ में पहुँचे जवानों पर मारपीट, से लेकर कई आरोप लगाये जबकि इधर दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने सभी आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गये सभी 13 संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। ग्रामीण दबाव में आरोप लगा रहे है।

The Aware News
%d bloggers like this: