बीजापुर @ अभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने 9 महीने ही हुए हैं चुनावों मके किये वादों में खरे न उतरने का आरोप सीपीआई ने लगाया है। आज पत्रकार भवन में सीपीआई जिला कमेटी के सचिव का. कमलेश झाड़ी के द्वारा एक प्रेस कान्प्रेस किया गया जिसमे सरकार के ऊपर गभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कि सरकार हर मोर्चे में विफ़ल हुई है।
पत्रवार्ता में सीपीआई नेता ने कहा की यहां सरकार की दशा-दिशा शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी आदि क्षेत्र में नदारत है साथ ही चुनाव के दौरान किए वादो से भी वादा खिलाफ़ी कि है जैस जेलो में बन्द निर्दोष ग्रामिणो को रिहा करना, बेरोजगारो को रोजगार देना, शिक्षा का पूर्ण व्यवसायीकरण, स्वस्थ सुविधाओ मे विफ़ल जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया और आगे इन सारे मामलो को लेकर सीपीआई के द्वारा जमीनी लडाई लड़ने कि भी बात कही गई।
पत्रवार्ता में सुभाष चंद्र मौर्य, कोवा राम हेमला, श्रवण झाड़ी, गोवर्धन झाड़ी, मासाराम कुडियम, राजेन्द्र पांडे आदि सदस्य गण उपस्थित रहे
The Aware News
%d bloggers like this: