दन्तेवाड़ा@ नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिसिया आंदोलन को कुआकोंडा थानाक्षेत्र से 1 नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस जिला मुख्यालय से जारी प्रेसनोट में पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार आदमी 2 सालो से नक्सलियों के चेतना नाट्य दल में जुड़कर मलंगीर एरिया में सक्रिय था।

जारी प्रेसनोट में गिरफ्तार नक्सली मुचाकी लिंगा 23 वर्षीय अरनपुर कोसापारा का बताया जा रहा है। दरअसल कुआकोंडा पुलिस नकुलनार सप्ताहिक बाजार की रूटीन डियूटी पर तैनात थी। तभी मुखबीर से लिंगा के बाजार में मौजूदगी की खबर लगी। सीआरपीएफ 111 बटालियन की बी कम्पनी और कुआकोंडा थाने के जवानों ने घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया। जारी प्रेसनोट में लिंगा प्रतिबंधित मावोवादी संगठन के लिए मीटिंग करवाना, सामान सप्लाई करना,पुलिस पार्टी की रैकी करना जैसे आरोप लगे है। गिरफ्तार लिंगा को जेल दाखिल करने की कार्यवाही पुलिस कर रही है।
The Aware News
%d bloggers like this: