
दन्तेवाड़ा@ चुनावी प्रचार अपने अंतिम चरणों के शुमार में है। 3 फ़ेस के चुनाव निपटाने के बाद चौथे चरण के चुनाव प्रचार में छग के मुखिया भूपेश बघेल संग छग पीसीसी सचिव अवधेश गौतम सोनिया गांधी व राहुल के लोकसभा सीट पर प्रचार की जबाबदारी संभालने पहुँचे।
छग में 3 चरणों के चुनाव में गौतम को महत्वपूर्ण जबाबदारी सौंपी गई थी। रायपुर ,दुर्ग और बस्तर चुनाव समन्वयक के साथ कांकेर में लोकसभा प्रभारी की महत्वपूर्ण जबाबदारी निभाने के बाद छग सीएम के साथ राहुल गांधी की सीट अमेठी और सोनिया के गढ़ रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे है।
4 मई तक चुनावी प्रचार में छग के दिग्गज अपना दमखम मतदाताओं के बीच दिखाएंगे। क्योकि अंतिम चरण का चुनाव 6 मई को होगा। सीएम भूपेश बघेल के साथ रुचिर गर्ग जी,राकेश तिवारी भी पहुँचे हुए है।
अमेठी और रायबरेली में भी अवधेश गौतम लगातार चुनावो में अपनी महती भूमिका निभाते रहे है।
