दन्तेवाड़ा/बारसूर- जागेश्वर नाग की रिपोर्ट

बारसूर थानाक्षेत्र में आज सुबह भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। बारसूर के नयापारा निवासी शिवचंद घायल ग्रामीण का नाम बताया जा रहा है।

दरअसल सुबह पास के जंगलो में ग्रामीण देशी फुटू की तलाश में निकला था। अचानक से भालू ने ग्रामीण पर हमला कर जख्मी कर दिया। जैसे तैसे ग्रामीण की जान इस हमले में बच गयी। गम्भीर हालात में ग्रामीण शिवचन्द को बारसूर स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक इलाज के लिए लाया गया। जहाँ से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा रेफर कर दिया गया। जहाँ ग्रामीण का इलाज जारी है।
The Aware News
%d bloggers like this: