दन्तेवाड़ा@ कटेकल्याण थानाक्षेत्र अंतर्गत मेटापाल गांव के तुर्रेमपारा में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही बाप को मामूली घरेलू विवाद के चलते हत्या कर दी। आरोपी बेटा पोज्जा कटेकल्याण पुलिस कि हिरासत में है।
दरअसल आरोपी के पिता गड्डो कुड़ियामि 48 वर्षीय अपने घर मे बैठा हुआ था। मृतक का बेटा मुसकेल में करसाड़ (क्षेत्रीय मेले) से नशे की धुत में घर पहुँचा। जहाँ उसके पिता गड्डो कुड़ियामि से तू तू मैं मैं होने लगी। परिजनों ने जानकारी दी कि पिता ने बेटे को बस इतना कहा कि तुझे जमीन में हिस्सा नही मिलेगा न तो घर पर खाना भी नही मिलेगा। शराब की सनक में पोज्जा इतना अंधा हो गया कि पास ही कुल्हाड़ी से वार कर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। इधर घटना की विवेचना करने कटेकल्याण थाना प्रभारी सलीम खाखा घटना स्थल पहुँचकर आसपास के ग्रामीणों की मदद से आरोपी पोज्जा को और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर मामला आरोपी बेटे को न्यालय में भेजने की तैयारी में जुट गये। साथ ही मृतक के शव का पीएम कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को भी सुपुर्द कर दिया है।