बीजापुर @ भैरमगढ़ के एक स्टूडियों संचालक के द्वारा फर्जी तरीके से आईडी बनाने के काले कारनामे का पर्दाफाश हुआ है। तहसीलदार ने दूकान में छापा मारकर सामान जब्त किया है।और आरोपी को एफआईआर दर्ज करवाया है।

भैरमगढ़ के संजय पारा में संचालित सांई स्टूडियो का संचालक रविन्द्र बट्टा पिता नारायण बट्टा ने कुछ समय से फर्जी आईडी बनाने का काम कर रहा था। खंड स्वास्थ्य अधिकारी के पास जब एक आईडी पहुंचा तब इस मामले का पटाक्षेप हुआ। इसके बाद तहसीलदार विनोद साहू ने सांई स्टूडियो में कार्यवाई करते हुए छापा मारा और वहां से एक सीपीओ बरामद किया गया।जिसमें से आरोपी लोगों को अफसरों के जाली हस्ताक्षर से आईडी बनाकर देता था। तहसीलदार विनोद साहू ने बताया कि आरोपी रविन्द्र बीएमओ नायब तहसीलदार आदि के फर्जी हस्ताक्षर से कई लोगों को गुमराह कर चूका है। तहसीलदार ने बताया कि आरोपी की दूकान को सील कर उस पर धारा 420, 467, के तहत भैरमगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। आरोपी अभी पुलिस कस्टडी में है।

The Aware News