दन्तेवाड़ा @:- उपचुनाव मतदान के दिन नज़दीक आते ही सभी पार्टी तोड़ मोड़ में लग गयी है । और इसी क्रम में कांग्रेस ने आज बढ़त हासिल करते हुए भाजपा के खेमे में बाज़ी मार दी है । कटेकल्याण ब्लॉक के गाटम ग्राम के भाजपाई कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। कटेकल्याण के गाटम ग्राम पंचायत के 44 भाजपाई कार्यकर्ताओ ने भूपेश सरकार के काम से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश कर लिया है ।
कांग्रेस प्रवेश करने वाले भाजपाइयों ने कहा कि वो कांग्रेस की रीति और नीति से प्रभावित हुए और भूपेश सरकार के काम काज पर उन्हें भरोसा है । भाजपा का पतन देखते हुए, डूबती हुई नाव में सवार न होना ही बेहतर है कहकर सभी ने कांग्रेस प्रवेश किया है।
इन भाजपाइयों के पार्टी प्रवेश में मुख्यमंत्री बघेल के राजनीतिक सलाहकार राजेश तिवारी, जिलाध्यक्ष विमल सुराना, शकील रिज़वी, जगदलपुर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के सामने कांग्रेस प्रवेश किया और इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती महेंद्र कर्मा को जीत दिलाने का संकल्प लिया ।
The Aware News