
दन्तेवाड़ा- दन्तेवाड़ा के दिवंगत विधायक भीमाराम मंडावी का अस्थि कलश पवित्र तीर्थस्थलों में बहने वाली नदियों में समाहित करने के लिए उनका परिवार रवाना हुआ। स्वर्गीय भीमा मंडावी के अस्थि कलश को पहले राजिम फिर वाराणासी में गंगा नदी में वृसजित किया जाएगा।
आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव में मतदान के ठीक 2 दिन पहले श्री मंडावी के चुनावी प्रचार काफिले में नक्सलियो ने श्यामगिरी गांव के पास ब्लास्ट कर निशाना बनाया था। हमले में विधायक सहित 4 जवानों को जान गवानी पड़ी थी।
अस्थि कलश विर्सजन के परिवार को रवाना करने जिले के भाजपा कार्यकर्ता और नेताओ में चैतराम अटामी, दुर्गाप्रकाश चौहान,मुकेश शर्मा, दीपक बाजपेयी,नवीन विश्वकर्मा, राकेश कुशवाह के साथ कई लोग मौजूद रहे।
