दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा पुलिस ने दीपावली की देररात किरन्दुल थानाक्षेत्र के २अलग अलग जुआ फड़ो पर छापामार कार्यवाही करते हुये 59 जुआड़ियों को दोनोजगहो सेरुपये पैसे का दांव लगाते रंगेहाथ पकड़ा। जुआ फड़ से 3 लाख86 हजार रुपये और दूसरे जुआ फड़ से 70 हजार रुपये नगद, तास-पत्तो के साथ बरामद किया गया।
◆ दन्तेवाड़ा एडिशनल एसपी सूरज सिंह परिहार ने पुलिस-पत्रकारों के बने व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी दी कि। किरन्दुल-बचेली में लगातार जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। दीपावली की रात मुखबीर सूचना पर जिला से टीम, दन्तेवाड़ा टीआई,गीदम टीआई, को टीम में भेजा गया। साईबर सेल से लोकेशन ट्रेस कर जुआड़ियों को पकड़ने में मदद ली गयी। पूरी धरकपड की कार्यवाही को एडिशनल एसपी देर रात तक देखते रहे।